Home » Jamshedpur Musabani Incident : दो माह के शिशु की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध, टीके का ओवरडोज की आशंका

Jamshedpur Musabani Incident : दो माह के शिशु की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया विरोध, टीके का ओवरडोज की आशंका

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड के तेरंगा गांव के लडकाडीह टोला निवासी नारा हो के दो माह के बेटे ईशान हो की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। शनिवार को बच्चे का शव जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ी

परिजनों के मुताबिक बच्चे को पहले से बुखार था और इलाज चल रहा था। पिछले 5 मार्च को पुरनापानी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को टीका लगाया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। गुरुवार की रात परिजनों ने उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण और परिवार के सदस्य केंदाडीह सीएचसी पहुंचे और विरोध जताते हुए मामले की जांच करने की मांग की।

ओवरडोज की आशंका

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे की मौत टीके का ओवरडोज लगाये जाने के कारण हुई है। उन्होंने इस मुद्दे की गंभीरता से लेते हुए जांच करने की मांग की। इस मामले पर एसडीओ ने बैठक की और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करते हुए जांच के आदेश दिए। वहीं, टीका लगाने वाली टीम ने गांव जाकर 5 मार्च को टीका लगवाने वाले अन्य बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया और बाकी सभी बच्चों को स्वस्थ्य पाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट के आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, परिवार ने न्याय की उम्मीद जताई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles