रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने झारखंड की राजधानी रांची शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ देर रात विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों में शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। अभियान के दौरान रांची के गोंदा, जगन्नाथपुर, कोतवाली (चुटिया), लालपुर, खेलगांव, पंड़रा, डेली मार्केट और डोरंडा जैसे थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गई। कुल 299 वाहन चालकों की जांच की गई, जिनमें 4 लोग ड्रंक एंड ड्राइव में पॉजिटिव पाए गए। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान किए गए और आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। इसके अलावा अभियान के तहत 4 वाहनों को जब्त किया गया और ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई।
स्कूल बसों की हुई फिटनेस जांच
जिला प्रशासन के इस अभियान में ट्रैफिक डीएसपी-1 प्रमोद केसरी और 2 शिव प्रकाश के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान में रांची के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी शामिल थे। अभियान के दौरान स्कूल बसों की फिटनेस भी चेक की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल बसें मानकों के अनुरूप हैं कि नहीं। अभियान रांची शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतर पहल साबित होगी। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई आगामी दिनों में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार हो सकती है।