जमशेदपुर : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जरवा गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बालू से लदा एक ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय आसन समासी के रूप में की गई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, आसन कुछ महीनों से ईचागढ़ में ही रहकर ट्रैक्टर चलाने का कार्य कर रहा था। रोज की तरह वह मंगलवार सुबह बालू लादकर सप्लाई देने निकला था। लेकिन जरवा गांव के पास एक बड़े बंपर के नजदीक जैसे ही उसने ब्रेक मारा, ट्रैक्टर संतुलन खो बैठा और पलट गया। दुर्भाग्यवश, आसन ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read also- Jamshedpur Accident : सड़क हादसे में रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्य की मौत