रांची: पिस्का मोड़ स्थित हेसल जतरा मैदान नॉर्थ के निकट श्री हेसल हनुमान मंदिर के सामने गली नंबर 3 में श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं और महिलाओं की भागीदारी से धार्मिक वातावरण गूंज उठा। कथा का आयोजन 14 से 21 मई तक होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य अतुल द्विवेदी जी श्री मद भागवत कथा का पाठ करेंगे। कार्यक्रम आयोजक संजीव कुमार सिंह (चुन्नू सिंह) ने बताया कि यह आयोजन वैश्विक शांति और सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक प्रसंगों की कथा होगी, जैसे प्रह्लाद चरित्र, कृष्ण जन्मोत्सव, महारास, कंस वध, सुदामा चरित्र आदि। 21 मई को कथा समापन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से नीतू सिंह, कृष्णा पांडेय, रीता सिन्हा समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

