Jamshedpur : जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से जमशेदपुर स्थित समाहरणालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने की। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं जिनमें कम्यूनिटी सेंटर की मांग, नाली जाम की समस्या, राशन कार्ड से संबंधित परेशानी, भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा, पारिवारिक विवाद, भूमि लेन-देन में धोखाधड़ी, सड़क निर्माण की जरूरत और भूमि विवाद शामिल थे।उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई आवेदनों का निष्पादन किया।
साथ ही शेष आवेदनों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि प्रत्येक आवेदक को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति की जानकारी नियमित रूप से दी जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोगों का प्रशासन पर विश्वास मजबूत हो।डीसी ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों को सुनना और उनका शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन, झारखंड सरकार के तहत, आम लोगों की सेवा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Read also – Jamshedpur Theft : आजादनगर में बंद घर से लाखों की चोरी, सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ