लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दक्षिणी यूपी में मानसून की सक्रियता तेज हो चुकी है और इसके चलते मौसम विभाग ने झांसी, ललितपुर, बांदा समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (Rain Alert UP) का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक अलर्ट पर रहने की सलाह दी है।
कहां-कहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 2 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर बारिश, गरज-चमक और तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। विशेष रूप से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा फतेहपुर, चंदौली, संत रविदास नगर, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश की संभावना है।
Rain Alert UP : बिजली गिरने और गरज के साथ बौछारें
बांदा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच समेत कई जिलों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
साथ ही कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, औरैया, इटावा, मुरादाबाद जैसे जिलों में भी इसी तरह के हालात बन सकते हैं।
पूरे यूपी में सक्रिय हुआ मानसून
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 जून से मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बीते 48-60 घंटों में अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम, जबकि कुछ इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है।
Rain Alert UP : क्यों हो रही है इतनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके साथ ही झारखंड के पास बना निम्न दबाव क्षेत्र भी मौसम को प्रभावित कर रहा है। यह सिस्टम अगले 24 घंटे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
अगले 48 घंटे बेहद अहम
इन मौसमी गतिविधियों के कारण दक्षिणी यूपी में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बारिश (Rain Alert UP) की तीव्रता और बढ़ेगी। कुछ जिलों में बहुत भारी वर्षा के आसार हैं, जिससे स्थानीय जलभराव, निचले इलाकों में पानी भरने और सड़कों पर फिसलन की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने, बिजली चमकते समय खुले में न जाने (Rain Alert UP) और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेषकर ग्रामीण व निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
Read Also: Jharkhand Ka Mausam : झारखंड में 6 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, नदियां उफान पर