Home » Chaibasa Police News : चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्टल जिंदा गोली सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

Chaibasa Police News : चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्टल जिंदा गोली सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

jharkhand News : पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी शंकर बिरुवा ने अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया था।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Police News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार रखने के आरोप में शंकर बिरुवा को गिरफ्तार किया है। शंकर बिरुवा पर आरोप है कि उसने बुधलाल अंगरिया नाम के व्यक्ति को एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस दिया था।

शंकर ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

पुलिस ने शंकर बिरुवा के घर पर छापेमारी की, जहां से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। शंकर बिरुवा ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। लेकिन पुलिस की पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उसके घर के तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके घर में बक्से के ऊपर एक बैग रखा मिला। बैग से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

आरोपी ने स्वीकार किया अपना अपराध

शंकर बिरुवा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है। इस मामले में मुफ्फसिल थाना में एक नया मामला मुफस्सिल थाना कांड संख्या 124/25 धारा 25 (1b )a26 आर्म्स एक्ट 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कहां से खरीदा हथियार, पता लगा रही पुलिस

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शंकर बिरुवा ने अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया था। पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

छापामारी दल में ये थे शामिल

पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्र शेखर, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना चाईबासा, पुअनि अरविन्द कुमार शर्मा, मुफ्फसिल थाना चाईबासा, पुअनि शिव प्रकाश राम, मुफ्फसिल थाना चाईबासा, सअनि निमाई टुडू, मुफ्फसिल थाना चाईबासा, सअनि औरंगजेब खान, मुफ्फसिल थाना चाईबासा एवं मुफ्फसिल थाना के अन्य सशस्त्र बल इस कार्रवाई में शामिल थे।

Read Also- Jharkhand Naxal News : घाघरा जंगल में एनकाउंटर, जेजेएमपी के 3 नक्सली ढेर, एके-47 और इंसास जब्त

Related Articles

Leave a Comment