Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड अंतर्गत सेरिंगसिया पंचायत भवन में शनिवार को हाथी प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों की सहायता हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने हाटगम्हरिया और टोंटो प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के बीच टॉर्च, पटाखे और ड्रम का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रभावित गांवों जैसे बाईहातु, रोमारा, कूदाहातु, हेसाबेड़ा, पदमपुर, सिरिंगसिया, सागरकट्टा, तूरीबासा, तालाबुरु, जिकिलता, नूरदा, बड़ा पुंसिया, छोटा पुंसिया, बड़ा झींकपानी, सालीकुटी, केजरा सहित अन्य गांवों के लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। फसलों को नुकसान, घरों में घुसपैठ और जान-माल का खतरा अब आम बात हो चुकी है, जिससे लोग भारी दहशत में जीवन जीने को मजबूर हैं।
मंत्री दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर उपस्थित वन विभाग के डीएफओ और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को यथासंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि हाथियों के उत्पात को देखते हुए वन विभाग को ज्यादा सक्रिय रहने की जरूरत है।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि हर सप्ताह वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में बैठक का आयोजन किया जाए ताकि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना और हल किया जा सके।
बैठक में जिला परिषद सदस्य नारायण तुबिद, टोंटो झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद, तुराम बिरुली, संजय दास, किशोर सिंकु, हाटगम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकु समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने मंत्री द्वारा की गई पहल की सराहना की और सरकार से स्थायी समाधान की मांग की।