Home » Ranchi News : ऑपरेशन आहट के तहत RPF ने विफल किया मानव तस्करी का प्रयास, चार किशोर तिरुपुर ले जाए जाने से पहले रेस्क्यू

Ranchi News : ऑपरेशन आहट के तहत RPF ने विफल किया मानव तस्करी का प्रयास, चार किशोर तिरुपुर ले जाए जाने से पहले रेस्क्यू

by Mujtaba Haider Rizvi
ranchi railway rpf news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News : रांची मंडल में आरपीएफ की सतर्कता और AHTU की संयुक्त कार्रवाई में मानव तस्करी का एक बड़ा प्रयास विफल कर दिया गया। 26 जुलाई 2025 को ट्रेन संख्या 13351 एक्सप्रेस के कोच S6 में चार नाबालिग बच्चों को दो वयस्कों के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि बच्चों को तमिलनाडु के तिरुपुर में एक कंपनी में काम दिलाने के बहाने ले जाया जा रहा था।

बच्चों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें रजु अंसारी और आरिश अंसारी द्वारा काम का झांसा देकर भेजा गया था। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ठेकेदार शोभिक कुमार गोप के निर्देश पर काम कर रहे थे और उन्हें इसके बदले ₹3500 की दलाली दी गई थी। आरपीएफ की सब-इंस्पेक्टर सुनीता तिर्की द्वारा मोबाइल फोन, टिकट का स्क्रीनशॉट और ₹3500 जब्त किया गया।

आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत AHTU थाना, कोतवाली को सौंप दिया गया। इस ऑपरेशन में IPF शिशुपाल, SI सूरज पांडेय, सुनीता तिर्की, सोहन लाल, संजय यादव, पिंकी, मोहिनी और दिव्या सिंह शामिल रहे।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर के बाद खूब हुआ हंगामा, लगा रहा जाम

Related Articles

Leave a Comment