Home » Ranchi School Girl Rescue : रांची से अपहृत छात्रा रामगढ़ के कुजू से सकुशल बरामद, पुलिस ने दिखाई फुर्ती

Ranchi School Girl Rescue : रांची से अपहृत छात्रा रामगढ़ के कुजू से सकुशल बरामद, पुलिस ने दिखाई फुर्ती

by Rakesh Pandey
Ranchi School Girl Rescue
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से अपहृत की गई स्कूली छात्रा को पुलिस ने रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस की सक्रियता से अपराधी लड़की को सड़क पर फेंक कर भागने पर मजबूर हो गए। रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

कैसे हुई छात्रा की बरामदगी, अपराधियों से मांडू थाना प्रभारी की भिड़ंत

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही रांची और रामगढ़ पुलिस ने सभी रास्तों पर निगरानी शुरू कर दी। इस दौरान मांडू और कुजू के बीच पुलिस को एक तेज रफ्तार कार दिखी, जिसकी गति लगभग 150 किमी प्रति घंटा थी।
मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी टीम के साथ कार का पीछा किया। पीछा करते समय अपराधियों ने कार को और तेज भगाना शुरू कर दिया और भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गए।

पिस्तौल तानकर भी गोली नहीं चलाई, वजह थी छात्रा की सुरक्षा

पुलिस ने पीछा करते हुए अपराधियों की कार को रोकने की कोशिश की और टक्कर भी मारी। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपराधियों पर निशाना साधा, लेकिन कार की पिछली सीट पर छात्रा को बंधक देख उन्होंने गोली नहीं चलाई।
आखिरकार पुलिस की कड़ी निगरानी और हथियार के डर से अपराधियों ने छात्रा को चलती कार से कुजू के एक बैंक के पास सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए।

छात्रा सुरक्षित, अपराधियों की तलाश जारी

एसपी ने बताया कि छात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। हजारीबाग पुलिस भी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। अपराधी मास्क पहने हुए थे, उनकी पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Read Also- Ranchi kidnapping News : रांची में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, चुटिया थाना क्षेत्र से कार सवार युवकों ने किया किडनैप

Related Articles

Leave a Comment