Home » Jamshedpur News : नक्सली बंदी को लेकर पुलिस सतर्क, डीआईजी ने की समीक्षा बैठक

Jamshedpur News : नक्सली बंदी को लेकर पुलिस सतर्क, डीआईजी ने की समीक्षा बैठक

by Mujtaba Haider Rizvi
naxal activities
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : नक्सलियों द्वारा 3 अगस्त को घोषित झारखंड बंद को लेकर कोल्हान प्रमंडल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय से लेकर थानों तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। हर थाना प्रभारी को लगातार गश्त करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

इसी सिलसिले में कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक एसएसपी कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें एसएसपी पीयूष पांडेय, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारी और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

डीआईजी ने स्पष्ट किया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अभी भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए वहां लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी पांच साल से अधिक पुराने लंबित आपराधिक मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। ऐसे करीब 70 मामले हैं जिनमें अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीआईजी ने कहा कि इन मामलों में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दो साल पुराने लंबित मामलों की भी समीक्षा कर कार्रवाई की जाए। डीआईजी ने फरार आरोपियों की सूची तैयार कर उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नक्सली या आपराधिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

कोल्हान पुलिस पूरी तरह सतर्क है और नक्सली बंदी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान और गश्ती बढ़ा दी गई है।

Read Also-Garhwa murder : जमीन विवाद में खूनी खेल, गढ़वा में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Related Articles

Leave a Comment