Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर की गई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने हबीबनगर गौरीशंकर रोड निवासी अजहर अली उर्फ पोट्रो (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी गए आभूषण और नकदी भी बरामद कर लिए गए हैं।
चोरी की घटना जुगसलाई के शिव घाट रोड की रहने वाली सुमन देवी के लिखित आवेदन के आधार पर की गई। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि इसी साल 23 जुलाई को उनके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नगद रुपये चोरी कर लिए थे।
इस मामले में जुगसलाई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के निर्देश पर थाना प्रभारी की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अजहर अली उर्फ पोट्रो को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया गया।
बरामद सामान
- रोल्ड गोल्ड के दो कंगन
- चांदी जैसे दो जोड़ी पायल
- चांदी जैसी दो बिछिया
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी के मामले में संलिप्त रह चुका है।
पुलिस अब आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि वह किसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।