Home » Jamshedpur News: जादूगोडा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा

Jamshedpur News: जादूगोडा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जादूगोडा थाना क्षेत्र के कोगदा गांव में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राखामाइंस स्टेशन में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी टेलीग्राम और व्हाट्सएप के ज़रिए गूगल रिव्यू, रेटिंग टास्क, और आनलाइन जाब के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अब तक करीब 8-10 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है।


घटना का खुलासा ऐसे हुआ

3 अगस्त 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुसाबनी) संदीप भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने कार्रवाई की। टीम ने राखामाइंस रेलवे स्टेशन परिसर से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के पास से एक आईफोन दो मोबाइल और बैंक पासबुक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में केशव चन्द्र भकत, कपिल देव भकत और गिरधारी भकत हैं। तीनों निवासी जादूगोड़ा के कोगदा गांव के रहने वाले हैं।

साइबर क्राइम का तरीका

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी Telegram group, और WhatsApp chat के माध्यम से लोगों को “Online Task Complete” या “Google Rating Work” जैसे झूठे काम के बहाने जोड़ते थे। फिर उन्हें काम का लालच देकर UPI ID, Wallets, और बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाते थे। इस पूरे नेटवर्क में ग्रुप एडमिन की भूमिका अहम रही, जिसे ठगों द्वारा कुल रकम में से 90% हिस्सा भेजा जाता था, जबकि खुद ये 10% कमीशन के रूप में रखते थे।जांच में यह भी पाया गया कि तीनों के नाम पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 29 साइबर शिकायतें दर्ज हैं।


Related Articles

Leave a Comment