Home » LBSM College Jamshedpur : एलबीएसएम कॉलेज अब छात्रों को CAT, MAT, XAT के लिए भी करेगा तैयार

LBSM College Jamshedpur : एलबीएसएम कॉलेज अब छात्रों को CAT, MAT, XAT के लिए भी करेगा तैयार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज अपने छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए एक नई पहल करने जा रहा है। कॉलेज अब स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को तैयार करेगा। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने दी।

तैयारी के लिए पात्रता के आधार पर छात्रों का चयन

प्राचार्य डॉ. झा ने बताया कि जहाँ अब तक कॉलेज में विभिन्न विषयों में नेट (NET) की तैयारी कराई जा रही थी, वहीं अब छात्रों को कैट (CAT), मैट (MAT) और जैट (XAT) जैसी प्रमुख प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी।

इस नई पहल के लिए फिलहाल दो शिक्षकों, डॉ. विजय प्रकाश और प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों शिक्षक इस महीने के अंत तक इन परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक कम से कम 70 छात्रों की सूची तैयार करेंगे। इनमें से 50 छात्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें इन परीक्षाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अनुभवी शिक्षकों और पूर्व छात्रों का मिलेगा मार्गदर्शन

यह तैयारी स्नातक के पाँचवें और छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए होगी, ताकि वे आगामी वर्ष होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल हो सकें। डॉ. झा ने बताया कि तैयारी के लिए कॉलेज के शिक्षकों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी, जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके अलावा, समय-समय पर छात्रों के मार्गदर्शन के लिए एक्सएलआरआई (XLRI), आईआईएम (IIM) या अन्य प्रसिद्ध प्रबंधन संस्थानों के प्रोफेसरों और पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह पहल निश्चित रूप से छात्रों के करियर को एक नया आयाम देगी और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

Also Read : Jamshedpur Cooperative College Sawan Mahotsav : को-ऑपरेटिव कॉलेज में दो दिवसीय सावन महोत्सव आरम्भ, अनीता महतो को “सावन क्वीन” का ताज

Related Articles

Leave a Comment