Home » मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया एक और तोहफा : घोषणा के साथ पूरे देश में हो रही चर्चा, जानें क्या है खास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया एक और तोहफा : घोषणा के साथ पूरे देश में हो रही चर्चा, जानें क्या है खास

by Rakesh Pandey
Delhi news, Delhi kejriwal news, Chief Minister Arvind Kejriwal , gave another gift to the people of Delhi, discussion is happening in the whole country,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि वह जनता को नि:शुल्क आरओ वाटर उपलब्ध करायेगी। घोषणा के साथ दिल्ली के लोगों को योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो गया है। इनसे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए नि:शुल्क बिजली और पानी की व्यस्था की थी।

अब इस कड़ी में आरओ वाटर मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने यह कदम लोगों तक स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए उठाया है। उन्होंने दिल्लीवासियों को रोजाना मुफ्त में 20 लीटर आरओ पानी देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा दिल्ली के उस इलाकों में मिलेगा, जहां की आबादी घनी है। लोग झुग्गी-झोपड़ी में रहकर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। इन इलाकों में अब तक पानी की पाइप लाइन नहीं पहुंची है। वहां कोई ट्यूब बेल है।

कैसे की जायेगी दिल्ली में आरओ वाटर की डिलीवरी
दिल्ली सरकार इन इलाकों में साफ पानी पहुंचाने के लिए परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड देगी। इस कार्ड के माध्यम से हर व्यक्ति को प्रतिदिन 20 लीटर प्यूरीफाइड वॉटर मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो परिवार अथवा व्यक्ति निर्धारित 20 लीटर से ज्यादा पानी लेंगे, उससे प्रति लीटर 1.60 रुपये चार्ज लिया जायेगा। यह बात उन्होंने सोमवार को दिल्ली के मायापुरी स्थित खजान बस्ती में एक वाटर आरओ एटीम के उद्घाटन के दौरान कहीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति के पास असानी से आरओ वाटर की सुविधा होती है। अब यह सुविधा गरीब परिवार को भी मिलेगा। अब गरीब परिवार भी शुद्ध जल पी सकेंगे। इस अवसर पर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष व जल मंत्री सौरभ भरद्वार उपस्थित थे। उन्होंने लगाये गए वाटर एटीएम मशीन का पानी पीकर भी टेस्ट किया। अभी यह वाटर एटीएम शकूर बस्ती, कालकाजी, झड़ौदा में लग चुके हैं। इस योजना के तहत सभी झुगियों में 30 हजार क्षमता के 50 आरओ मशीन लगेंगे।

दो हजार परिवारों के बीच वाटर एटीम कार्ड का हो चुका है वितरण

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राज्य के घनी आबादी व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बीच स्वच्छ व साफ पानी पहुंचाने के लिए अबतक दो हजार परिवारों के बीच वाटर एटीएम कार्ड बांट चुकी है। सरकार के इस कदम से गरीब से गरीब व्यक्ति आरओ का शुद्ध पानी पी सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लाभुक परिवारों को आरओ वाटर कार्ड जल विभाग द्वारा रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान कार्ड ( आरएफआईडी) उपलब्ध कराया जायेगा। लाभुक कार्डधारी को प्रति दिन 20 लीटर आरओ वाटर नि:शुल्क मिलेगा।

4 वाटर एटीएम से 2 हजार परिवार उठा रहे लाभ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के वैसे इलाके जहाँ शुद्ध पानी पानी के लिए नहीं मिलता। जहां पानी का टैंकर नहीं जाता। पानी की सप्लाई नहीं होती। ऐसे इलाकों में ट्यूबवेल लगेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्यूबवेल से पानी निकाल कर उसे प्यूरिफाई किया जायेगा। उसके बाद जिन परिवारों के पास वाटर ATM कार्ड होगा, उन्हें यह पीने का पानी दिया जायेगा। इस सुविधा की तहत 4 वाटर एटीएम शुरू हो चुके हैं। 2000 परिवार इसका लाभ उठा रहे हैं।

प्रथम चरण में 500 वाटर एटीएम लगाने की है योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में 500 वाटर एटीएम लगाने का काम शुरू हो गया है। इससे हर गरीब के पास पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसी कड़ी में अब तक चार वाटर एटीएम लगाए जा चुके हैं।

अब तक सरकार ने दी ये सुविधाएं
आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बिजली और पानी की नि:शुल्क व्यवस्था की है। इसके अलावा इलाज के लिए मुहल्ला क्लिनिक की व्यवस्था की गयी है। सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाया गया है। महिलाओं के लिए बस की सुविधा नि:शुल्क है। गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड से मुफ्त चीनी देने का प्रावधान किया गया है। कई मेडिकल जांच नि:शुल्क है। वृद्ध लोगों के लिए नि:शुल्क धार्मिक यात्रा की व्यवस्था की गयी है।

Read Also : Girlfriend vs Best Friend : सोशल मीडिया पर चल रही अलग तरह की बहस, VIEW पाने के चक्कर में की जा रही रिश्तों की गलत व्याख्या

Related Articles