रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते यात्रियों को आने वाले दिनों में ट्रेन सेवाओं में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। इस कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया गया है, जिसकी वजह से तीन प्रमुख ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
रांची रेल मंडल से बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार:
ट्रेन संख्या 18035, खड़गपुर से हटिया जाने वाली एक्सप्रेस, 22 और 23 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 18036, हटिया से खड़गपुर जाने वाली एक्सप्रेस, 24 और 25 मई को दो घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से रवाना होगी।
वहीं ट्रेन संख्या 18601, टाटानगर से हटिया जाने वाली एक्सप्रेस, 25 मई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मूरी के बजाय परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मूरी होकर चलेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।