नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ (पारस्परिक टैरिफ) लागू करने के ऐलान से पहले भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (बुधवार) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 592 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 166 अंक चढ़ते हुए क्लोज हुआ। शेयर बाजार में इस अचानक आई तेजी से निवेशकों का हौसला बढ़ा और कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में धमाल मच गया।
सेंसेक्स की धमाकेदार शुरुआत और समापन
बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत 76,680.35 के स्तर से की और दिनभर लगातार बढ़त दर्शाता रहा। इसने 600 अंक तक की तेजी के साथ 76,680.35 का उच्चतम स्तर छुआ। अंत में सेंसेक्स 592.93 अंक की बढ़त के साथ 76,617.44 पर बंद हुआ, जो कि पिछले बंद से काफी बेहतर प्रदर्शन था।
निफ्टी की रफ्तार भी बनी रही
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी पहले से तेज गति पकड़े हुए था। निफ्टी 23,165.70 के स्तर से उछलकर 23,192.60 पर खुला और इसके बाद यह 23,350 तक पहुंचा। अंत में, निफ्टी 166.65 अंक की तेजी के साथ 23,332.35 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में बंपर तेजी
बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कुछ खास शेयरों ने जोरदार उछाल दिखाया। प्रमुख रूप से Zomato (4.92%), Titan (3.73%), IndusInd Bank (2.88%), और Maruti (2.09%) के शेयरों में तेजी आई। वहीं मिडकैप शेयरों में Kalyan Jewellers (11.81%), Godrej India (5.37%), और Nam-India (5.25%) ने भी जबरदस्त वृद्धि दिखाई।
स्मॉलकैप में भी धमाल
स्मॉलकैप सेक्टर में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। Hester Biosciences और Baazar Style के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा, जबकि Siva Cement (13.53%), VMart (10.63%) और NACL India (8.90%) के शेयरों में भी अच्छी वृद्धि हुई।
ट्रंप के टैरिफ डे का असर
यह बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया ट्रंप के मंगलवार को किए गए एक बयान से जुड़ी हुई है। ट्रंप ने दावा किया था कि भारत 2 अप्रैल से पहले अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ में ‘काफी’ कमी करने के लिए तैयार है। इसी कारण भारतीय बाजार में उत्साह का माहौल रहा, और निवेशकों ने इसे एक अच्छे संकेत के रूप में देखा। हालांकि, अब यह देखना होगा कि भारत पर कितना रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया जाता है।