पश्चिम चंपारण : Bihar Crimes: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक नाबालिग छात्र के अपहरण की वारदात ने पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। यहां 15 वर्षीय इम्तेयाज अली का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया और अपराधियों ने परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।
कौन है अगवा छात्र?
अपहृत छात्र की पहचान इम्तेयाज अली के रूप में हुई है, जो मलदहिया पोखरिया वार्ड नंबर 14 का निवासी है। शनिवार को वह शिकारपुर थाना क्षेत्र के मटिरिया स्कूल टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) लेने गया था। सुबह करीब 9:30 बजे वह घर से निकला था और 10:30 बजे के आसपास स्कूल पहुंचा।
अपहरण के बाद आया डरावना मैसेज
परिवार की आखिरी बातचीत इम्तेयाज से करीब 11:30 बजे हुई थी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे उसकी मां मिसरुन खातून के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए तो अपने बेटे को आखिरी बार देखा होगा। पुलिस को खबर दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।”
इस मैसेज के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजन चिंतित
परिजनों ने तुरंत शिकारपुर थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है। छानबीन के लिए मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही है। शिकारपुर थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाते हुए कहा, “छात्र को सकुशल बरामद करना हमारी प्राथमिकता है। जांच तेजी से की जा रही है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है।”