पलामू : जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में बुधवार को कोयल नदी के किनारे स्थित कसाब मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय सद्दाम कुरैशी के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे बांह में गोली लगी है। गोली मारने वाले अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है, जो बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे।
घर के बाहर धूप सेंक रहा था सद्दाम
सद्दाम कुरैशी शास्त्री नगर निवासी नमिता देवी मर्डर केस में जेल जा चुका है। बुधवार को घर के बाहर धूप में खड़ा था। उसकी पत्नी नजराना बीवी ने बताया कि वह कमरे के अंदर मोजा लेने गई थी, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आए और सद्दाम को गोली मारकर फरार हो गए।
संदिग्ध अपराधियों की पहचान
घटना के बाद, सद्दाम की पत्नी ने यह आरोप लगाया कि मिंटू रंगसाज और साबिर रंगसाज ने यह हमला किया। दोनों गढ़वा के रहने वाले हैं और पहले भी हत्या के मामलों में शामिल रहे हैं। खासकर, छोटू रंगसाज मर्डर केस में इन दोनों का नाम सामने आया था। छोटू की हत्या रांची में दिनदहाड़े की गई थी।
पुलिस कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्दी पकड़ा जा सके।
इलाज की स्थिति
गोली लगने के बाद, सद्दाम को पहले एमआरएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर गंभीर हालत में उसे डॉक्टर राहुल अग्रवाल के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसे कंधे से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। फिलहाल, युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।