Home » एनटीटीएफ के 4 छात्रों का आदित्य बिरला, एक छात्रा का टीवीएस कंपनी में चयन

एनटीटीएफ के 4 छात्रों का आदित्य बिरला, एक छात्रा का टीवीएस कंपनी में चयन

by The Photon News Desk
nttf
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/NTTF: एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों आदित्य बिरला और टीवीएस कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया। फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया, जिसमें 5 छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह टीवीएस एवं आदित्य बिरला कंपनी में सुनिश्चित की।

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) स्थित आदित्य बिरला द्वारा डिप्लोमा मेकाट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के फाइनल ईयर के 4 छात्रों (राजकुमार सिंह, श्याम साईं हर्षित, जानवी सिंह व राखी) का 3.3 लाख के पैकेज पर चयन किया गया। |वहीं, बेंगलुरु स्थित टीवीएस द्वारा डिप्लोमा इन टूल एंड डी इंजीनियरिंग से सुप्रिया सिंह को 3.80 LPA के पैकेज पर लॉक किया गया।

सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ गोलमुरी के फाइनल ईयर के हैं। रिटेन टेस्ट से शुरू हुई चयन प्रक्रिया, फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता एवं व्यक्तिगत प्रतिभा को आंका गया, जिसमें उत्तीर्ण होकर छात्रों ने आदित्य बिरला एवं टीवीएस कंपनी मे अपनी जगह सुनिच्छित की एवं संस्थान का नाम गौरवान्वित किया।

छात्रों की इस उपलब्धि में संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उपप्राचार्य रमेश राय, दीपक ओझा, सुमन कुमार, नकुल कुमार, लक्ष्मण सोरेन, मंजर और अजीत कुमार के अलावा उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

READ ALSO : ECI के प्रोग्राम में शामिल होने रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर, वोटरों को करेंगे जागरूक

Related Articles