रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने राज्य के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी जिलों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समय पर बैठक आयोजित करनी है। उन्हेोंने बताया कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष रूप से राजनीतिक दलों से चुनाव से संबंधित विषयों पर बैठक करने का निर्देश दिया था। बैठक में राजनीतिक दलों से जुड़ी सभी जानकारी एकत्रित कर रिपोर्ट तैयार करने पर जोर दिया गया।
17 मार्च तक प्रतिवेदन करें तैयार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को निर्देश दिए कि वे 17 मार्च तक अपने स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर प्रतिवेदन तैयार करें। इस प्रतिवेदन को 19 मार्च तक कार्यालय में जमा करना होगा। वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को 22 मार्च तक बैठक करने और 25 मार्च तक प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया।
राजनीतिक दलों के साथ होगी बैठक
सभी प्रतिवेदन एकत्रित करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा और इसे भारत निर्वाचन आयोग को अंतिम प्रतिवेदन के रूप में भेजा जाएगा। इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, गढ़वा के ईआरओ संजय कुमार और अन्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित थे।
Read Also- District Banned Criminal : अखिलेश गैंग का जिलाबदर गुर्गा सिदगोड़ा से गिरफ्तार