ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले मुंबई में 18-19 जनवरी 2025 को परफॉर्म करने वाला है। कोल्डप्ले के इस आगामी म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा सकता है। सभी को इस इवेंट का किस कदर इंतजार है इस बात का पता चलता है बुकिंग करने वालों की लम्बी लाइन से।
22 सितंबर को बुक माय शो पर इस कॉन्सर्ट के टिकट की बिक्री शुरू हुई थी। लेकिन थोड़ी ही देर में हेवी ट्रैफिक की वजह से ऐप और वेबसाइट दोनों क्रैश हो गए। हालांकि कुछ देर के बाद ही ये फिर से ठीक काम करने लगी। वेबसाइट क्रैश होने से देश भर के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किए और इसकी जानकारी दी।
वेबसाइट क्रैश होने पर यूजर्स की शिकायत
जैसे ही बुक माय शो ऐप के क्रैश होने की खबरें सामने आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने टिकट बुकिंग की धीमी स्पीड के बारे में शिकायत करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर की रुकावट के बाद ये फिर से ठीक तो हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई।
वहीं इससे पहले, बुक माय शो ने अनाउंसमेंट की थी कि कोल्डप्ले 2025 में ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ वर्ल्ड टूर के एक पार्ट के तौर पर भारत में प्रदर्शन करेगा। बुक माय शो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर अपने आगामी कॉन्सर्ट का एक छोटा सा टीज़र भी जारी किया है।
कहां और कब होगा कॉन्सर्ट?
म्यूजिक कॉन्सर्ट डी.वाई. पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में होगा। इससे पहले, बुक माय शो लाइव ने बताया था की थी कि टिकट की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक होंगी। वहीं बुकिंग दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी। इसके लिए यूज़र को बस अपने बुक माय शो अकाउंट में लॉग इन करना था और बुकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना था। एक यूज़र एक ट्रांसैक्शन में अधिकतम आठ टिकट बुक कर सकता है।
20 मिनट से कम चला था कोल्डप्ले का शो
ये पहली बार नहीं है जब कोल्डप्ले इंडिया आ रहे हैं। बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान भारत में पहली बार परफॉर्म किया था। तब उनका ये कॉन्सर्ट 20 मिनट से भी कम समय का था। इसमें बैंड के चीफ सिंगर क्रिस मार्टिन ने एआर रहमान के साथ मिलकर गया था,और ऑडियंस को हिंदी में संबोधित किया था। इतना ही नहीं, कोल्डप्ले के फेमस सॉन्ग “Hymn of weekend” में आपने इंडिया की झलक देखी होगी। इस गाने में इंटरनेशनल सेंसेशन बियोंसे और इंडियन एक्ट्रेस सोनम कपूर को फीचर किया गया था। इसी की शूटिंग के दौरान फ्री टाइम में बैंड ने दिल्ली के एक पब में जा कर गाना भी गाया था।