Home » कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा और अडानी पर लगे आरोपों पर केंद्र सरकार को घेरा, जानें क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश

कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा और अडानी पर लगे आरोपों पर केंद्र सरकार को घेरा, जानें क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश

सीजीएल मुद्दे पर कहा गया कि राज्य सरकार छात्रों और युवाओं को लेकर चिंतित है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दिया है। वहीं छात्रों से अपील की है कि वे उग्र न हों।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। वहीं अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा गौतम अडानी व उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों को लेकर सरकार की चुप्पी पर चिंता जताई। उन्होंन कहा कि मणिपुर में चल रही हिंसा पर केंद्र और राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है। मणिपुर में लगातार हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और अराजकता के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर भविष्य में क्या होगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मणिपुर का दौरा न करने पर भी सवाल उठाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन मुद्दों पर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन करेगी। वहीं 18 को राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा।

युवाओं को लेकर सरकार चिंतित

सीजीएल मुद्दे पर कहा गया कि राज्य सरकार छात्रों और युवाओं को लेकर चिंतित है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दिया है। वहीं छात्रों से अपील की है कि वे उग्र न हों। सरकार ने रोजगार देने की दिशा में कई कदम उठाए हैं और वार्ता के माध्यम से समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा के शासन में रोजगार के अवसरों की कमी रही है। उन्होंने कहा कि सीजीएल मामले में मुख्यमंत्री ने कदाचार के प्रमाण देने और सीआईडी जांच का आदेश दिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा कि सरकार शुरू से इस परीक्षा मामले में संवेदनशील रही है और छात्रों को सरकार की गंभीरता पर विश्वास रखना चाहिए।

21 दिसंबर को होगी चुनावी समीक्षा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो और कमलेश ने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को चुनावी समीक्षा और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने हेतु आभार समागम का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर को महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 100 वर्ष पूरे होने पर गांधी जी के विचारों को प्रचारित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं प्रदेश कार्यालय में गांधी जी से जुड़े तथ्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राजभवन मार्च की तैयारी पूरी हो चुकी है और 27 दिसंबर को बेलगाम में गांधी जी के अध्यक्ष बनने की शताब्दी के मौके पर एक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सांसद, कार्य समिति सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और एआईसीसी डेलीगेट्स शामिल होंगे।

इनकी रही मौजूदगी

पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, रियाज अंसारी और शकील अहमद भी उपस्थित थे।

Read Also: URBAN DEVELOPMENT : नगर विकास मंत्री ने की बैठक, सड़क और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश

Related Articles