भुरकुंडा(रामगढ़): रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड अंतर्गत भदानीनगर ओपी क्षेत्र के मतकमा गांव में सीसीएल कर्मी रामजी मुंडा पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सीसीएल कर्मी रामजी के पुत्र ने ही पिता के हत्या कराने की साजिश रची थी।हालांकि घटना में रामजी मुंडा गोली लगने के बाद भी सुरक्षित है। इस घटना ने पुत्र-पिता के रिश्ते पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। रविवार को प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए पतरातू एसडीपीओ डा वीरेंद्र चौधरी ने बताया की रामजी मुंडा के बड़ा पुत्र अमित कुमार मुंडा ने ही जमीन व पिता की नौकरी पाने को ले पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी।इसके लिए उसने बकायदा चार लाख रूपये की सुपारी भी चेक के माध्यम से शूटरों को दिया था। शूटरों ने रामजी मुंडा पर उसके घर के समीप ही गोली मारी थी। गोली रामजी मुंडा के कंधे में लगी थी।
फिलहाल रामजी मुंडा खतरे से बाहर है। उनका इलाज रांची के सैम्फोर्ड अस्पताल में चल रहा है।एसडीपीओ ने बताया की शुरुआती जांच में ही घटना के पीछे पारिवारिक कारण सामने आई थी। इसके बाद ही अमित मुंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।एसडीओपी ने बताया की अमित ने घटना में पुत्र अमित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अमित ने दोनों शूटरों के बाबत जानकारी दे दी है। जल्द ही दोनों शूटरों को पकड़ लिया जाएगा। मामला दर्ज कर अमित को जेल भेज दिया गया है। साथ ही अमित का मोबाईल भी जब्त कर लिया गया है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ के अलावे भदानीनगर, भुरकुंडा, बासल,पतरातू व बरकाकाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।
16 नवम्बर को सीसीएल कर्मी को घर के समीप मारी गई थी गोली
मालूम हो की सेंट्रल कोल्ड फिल्ड (सीसीएल)भुरकुंडा कोलियरी के बांसगढा खदान में कार्यरत रामजी मुंडा पर 16 नवम्बर की शाम चार बजे के करीब घर के समीप ही अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था।जानकारी के अनुसार रामजी मुंडा अपनी बाइक से ड्यूटी से घर लौट रहे थे।वंही से पीछा करते हुए एवेंजर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके घर से 25 मीटर पहले ही देशी कट्टा से उन्हें गोली मारी थी।कंधे में गोली लगने से रामजी मुंडा घायल हो गए थे।वंही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चिकोर के रास्ते भाग गए थे।घायल रामजी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।घटनास्थल से पुलिस को 7 एमएम का एक खोखा भी मिला था।
पिता के महिला से अवैध संबंध व परिवार की अनदेखी से पुत्र ने हत्या करने का बनाया था प्लान
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के पीछे जमीन व पिता की नौकरी अमित पाना चाहता था। हालांकि अमित ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया की उसके पिता का एक महिला से अवैध संबंध था। इसके कारण वे घरवाले का ख्याल नहीं रखते थे। पिता घर का खर्चा–पानी भी नहीं देते थे।इसी कारण से गुस्से में मैंने यह यह फैसला लिया था।
READ ALSO : आतिशबाजी बनी जानलेवा, गले से जा टकराया रॉकेट, शिक्षक की मौत