Home » Dibrugarh Train Accident: डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, तीन डब्बे पलटे अब तक 2 की मौत, 31 घायल

Dibrugarh Train Accident: डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, तीन डब्बे पलटे अब तक 2 की मौत, 31 घायल

by Rakesh Pandey
Dibrugarh Train Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ/Dibrugarh Train Accident: देश में रेल दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार काे उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इसमें से 3 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं।

जिसकी वजह से 2 यात्रियों की मौत ताे करीब 31 से अधिक घायल हुए हैं। बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल है। इस घटना की सूचना के बाद युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है। वहीं यूपी सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है।

उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को भी घटना की जानकारी दी गई है। रेलवे की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है कि हादसे से पहले लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी। लोको पायलट की तरफ से ये बड़ा दावा किया गया है।

Dibrugarh Train Accident: मृतकों के लिए 10 लाख मुआवजे का ऐलान

इस घटना में मारे गए लाेगाें के परिवाराें के लिए लिए रेल मंत्रालय ने 10 लाख रुपए, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली घायलों को 50,000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। रेलवे मेडिकल वैन साइट पर पहुंची और जरूरत मंदों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई। साथ ही इस घटना के जांच का आदेश भी दिया गया है।

Dibrugarh Train Accident: कई गाड़ियां रद्द, ताे कुछ काे किया गया डायवर्ट

इस रेल हादसे की वजह से रूट की कई ट्रेनों को रद्द ताे कुछ काे डायवर्ट किया गया है, जिनमें कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस शामिल हैं। उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने यह जानकारी दी।

Dibrugarh Train Accident: हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984

फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966

मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410

सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798

तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959

डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

लखनऊ: 8957409292

गोंडा: 8957400965

Dibrugarh Train Accident: कांग्रेस ने मांगा रेलमंत्री का इस्तीफा

देश में लगातार हाे रहे रेल हादसे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- “प्रधानमंत्री और उनके रेल मंत्री, जो स्वयं की प्रचार-प्रसार का कोई मौका नहीं छोड़ते, को भारतीय रेलवे में हो रही बड़ी चूकों की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

हमारे गहरे संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के लिए दुआ करते हैं। इससे पहले सीलदह-अगरतला कांचनजंगा एक्सप्रेस के साथ मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की माैत हाे गयी थी।

 

Read also:- Personnel Remained Spectators: गेट पर छटपटाती रही छात्रा, सुरक्षाकर्मी बने रहे तमाशबीन

Related Articles