कोडरमा : District policeman wife Hanged : झारखंड के तिलैया थाना क्षेत्र के विशनपुर रोड में जिला बल के आरक्षी शक्ति शिवम सिंह की पत्नी अंजली देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घरेलू विवाद में विवाहिता के फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। मृतका 8 महीने की गर्भवती भी थी। आरक्षी एसडीजे के अंगरक्षक के तौर पर कार्यरत है। हालांकि आरक्षी के सर्विस रिवाल्वर को जब्त करते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
District policeman wife Hanged : छपरा का रहने वाला है जवान
बिहार के छपरा के रहने वाले शक्ति शिवम सिंह को पिता की मौत के बाद साल 2015 में अनुकम्पा पर नौकरी मिली थी। दिसंबर 2023 में ही उसकी शादी समस्तीपुर की रहने वाली अंजलि से हुई थी। शादी के बाद से ही शक्ति शिवम और अंजलि के बीच विवाद होता रहता था। विवाद की यह बात कई बार थाने तक पहुंची और सुलह भी कराया गया।
मृतका के परिजनों के अनुसार शक्ति शिवम प्रतिदिन शराब पीकर घर आता था और अपनी पत्नी अंजलि के साथ मारपीट भी करता था। इसके अलावा मृतका के परिजनों ने उनकी बेटी को ससुराल के अन्य लोगों द्वारा भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है। इधर, मृतका की सास रुक्मणि देवी ने अपने बेटे और बहू के बीच मामूली कहासुनी की बात स्वीकार की है।
Read Also-जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर हुए शहीद