रांची/अनगड़ा: झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोन्हा फॉल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां डीपीएस स्कूल रांची के एक शिक्षक सेल्फी लेने के दौरान झरने के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद से अब तक शिक्षक की खोज जारी है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जल प्रपातों में तेज उफान देखा जा रहा है, जिससे खोज में कठिनाई आ रही है।
उनकी पहचान माइकल घोष (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रांची के अलकापुरी डीबडीह के निवासी थे और डीपीएस स्कूल रांची में म्यूजिक टीचर के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, वह गुरुवार दोपहर अपने दो शिक्षक साथियों पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक समद के साथ कार (UP 14 CM-1020) से जोन्हा फॉल घूमने पहुंचे थे।
तीनों शिक्षक झरने के उस ऊपरी हिस्से तक चले गए जहां से तेज रफ्तार में पानी नीचे गिरता है। इस दौरान जब वे झरने की खूबसूरती का आनंद ले रहे थे, माइकल घोष तेज बहाव के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेने लगे। इसी क्रम में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे देखते ही देखते झरने की तेज धारा में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पेटरवार थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने स्थानीय पर्यटन मित्रों और ग्रामीणों की मदद से खोज अभियान शुरू कराया। हालांकि, लगातार हो रही बारिश और झरने में पानी के अत्यधिक बहाव के कारण उनकी तलाश में कई तरह की बाधा आ रही है। पर्यटन मित्रों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद ही तलाश फिर से शुरू की जा सकेगी।
गौरतलब है कि झारखंड के हुंडरू फॉल, सीता फॉल और जोन्हा फॉल जैसे जल प्रपातों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण तेज उफान देखा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस घटना ने एक बार फिर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, विशेष रूप से उन जगहों पर जहां खतरनाक क्षेत्रों के लिए पर्याप्त चेतावनी संकेत और बैरिकेडिंग नहीं है।