Home » बिहार से झारखंड तक ईडी के छापे, ब्रॉडसन कंपनी के ठिकानों पर कार्रवाई

बिहार से झारखंड तक ईडी के छापे, ब्रॉडसन कंपनी के ठिकानों पर कार्रवाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : बालू माफिया के बिहार-झारखंड स्थित ठिकाने पर (ED Raid in Bihar Jharkhand) शनिवार सुबह ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी बिहार के आरा व भोजपुर और झारखंड के धनबाद स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक पुंज कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई। पुंज कुमार सिंह और कृष्ण मोहन सिंह बॉडसन कंपनी के पार्टनर हैं।

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा स्थित श्रीराल वाटिका और धनबाद में पुंज कुमार सिंह के ठिकानों ईडी की रेड चलाई गई। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का आरोप है।

सुभाष यादव न्यायिक हिरासत में

कुछ दिन पहले ही ईडी ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ पर भी कार्रवाई की है और इसी महीने लालू यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनके आलीशान घर से करोड़ों में कैश बरामद हआ था। सुभाष यादव न्यायिक हिरासत में है।

कुछ दिन पहले ही हुई थी छापेमारी (ED Raid in Bihar Jharkhand)

बालू कारोबार से जुड़े मामलों में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पटना से लेकर आरा तक रेड मारी है। ब्रॉडसंस कंपनी के जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीम भ्रष्टाचार के मामले में लगातार जांच कर रही है। पुंज सिंह इसी कंपनी के डायरेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही ईडी ने ब्रॉडसन के एक अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के भी ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में सुभाष यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो बालू के कारोबार से जुड़ी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। इनके आलीशान घर की चर्चा पूरे शहर में है। रेड के दौरान घर से दो करोड़ कैश और कागजात बरामद हुए थे।

8 दिनों के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई

बिहार में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। आठ दिन के अंदर ईडी ने दूसरी बार बाबू के अवैध धंधेबाज पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। पुंज सिंह से पहले ईडी ने एमएलसी राधाचरण सेठ और लालू के खास राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। बिहार में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हो रही इन कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। आए दिन ईडी रडार पर चढ़े लोगों पर दबिश डाल रही है।

READ ALSO: 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान, कहां कब होंगे चुनाव, जानिए

Related Articles