RANCHI (JHARKHAND): रांची नगर निगम के नाम पर उपभोक्ताओं को फर्जी वाट्सएप मैसेज, एसएमएस और कॉल भेजे जा रहे हैं, जिनमें वाटर कनेक्शन रात 9:30 बजे तक काटने की धमकी दी जा रही है। इन मैसेजों में उपभोक्ताओं को भ्रमित कर एक APK फाइल डाउनलोड कराकर भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है। फर्जी मैसेज में लिखा है, आपका जल कनेक्शन बकाया बिल के कारण आज रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा, कृपया तुरंत कस्टमर केयर पर कॉल करें। कॉल करने पर उपभोक्ताओं को एक संदिग्ध फाइल भेजी जा रही है, जिससे उनके मोबाइल या बैंकिंग डेटा की चोरी की आशंका है।
ये मैसेज 9835907984, 9905106050, 7004812527 जैसे नंबरों से भेजे जा रहे हैं। रांची नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम या अधिकृत एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स द्वारा इस प्रकार का कोई संदेश या फाइल नहीं भेजी जा रही है। वहीं प्रशासक के निर्देश पर इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज करा दी गई है। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदेश पर विश्वास न करें और किसी अनजान फाइल या लिंक को डाउनलोड न करें। जल कर भुगतान केवल नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से करें। किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क करें।
READ ALSO: RANCHI NEWS: सहकारिता समागम में बोली कृषि मंत्री, झारखंड में लाह उत्पादन से आएगी क्रांति