Home » Gautam Gambhir Head Coach: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच

Gautam Gambhir Head Coach: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच

by Rakesh Pandey
Gautam Gambhir Head Coach
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Gautam Gambhir Head Coach: आखिरकार बीसीसीआई ने गौतम गंभीर काे टीम इंडिया का नया हेड कोच बन दिया है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को दी। उन्हाेंने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। मालूम हाे कि द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। वहीं गाैतम गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा। आईपीएल के बाद से ही गंभीर के भारतीय टीम का हेड काेच बनाए जाने की चर्चा चल रही थी।

Gautam Gambhir Head Coach: आईपीएल में केकेआर के बेहतर प्रदर्शन का मिला ईनाम

गाैतम गंभीर की बात करें ताे उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स IPL-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे। इस जीत के बाद से ही उनका नाम भारतीय टीम के हेड काेच के रूप में पहले नंबर पर व गया था। इतना ही नहीं, गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था।

Gautam Gambhir Head Coach: जय शाह ने यह कहा

शाह ने X पोस्ट में लिखा- ‘मॉडर्न-डे क्रिकेट का विकास तेजी से हुआ है और गंभीर ने इसे बड़े करीब से देखा हैं। गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है। उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन है। उनका क्लियर विजन, एक्सपीरिएंस उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए से सक्षम बनाता है।’

Gautam Gambhir Head Coach: इंडिया मेरी पहचान, देश की सेवा करना गर्व की बात: गंभीर

वहीं भारतीय टीम का हेड काेच बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि ‘इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं टीम इंडिया में वापसी पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, मेरा कैप अलग हाेगा, लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है। हमें अब मिल कर हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मुझे जाे जिम्मेदारी दी गयी है उसे ईमानदारी पूर्वक पूरा करने का प्रयास करूंगा।

 

Read also:- दूसरे टी-20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे काे 100 रन से हराया, अभिषेक शर्मा ने 47 बाॅल पर लगाया सेंचुरी

Related Articles