RANCHI (JHARKHAND): शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला इटकी रोड बजरा का है, जहां चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। भूपाल उरांव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पूजा करने मांडर गए थे। घर का दरवाजा बंद कर गए थे। लेकिन दोपहर को जब लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। भूपाल उरांव ने पंडरा ओपी में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि चोर अलमीरा में रखे सोने के टॉप, पायल, चेन, बिछिया समेत लगभग दो लाख रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पंडरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
RANCHI CRIME NEWS: पूजा में गया था परिवार, चोरों ने बंद घर से उड़ा लिए दो लाख के जेवर और नकदी
47