Jamshedpur News : गोलमुरी के जीएफ वन फ्लैट में मसीही समाज के एक समूह द्वारा आयोजित सभा को लेकर सोसायटी के लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई। उनके मुताबिक, वहां खाना‑पीना और प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था, और संभवतः धर्मांतरण कराया जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि अभी तक सोसायटी की ओर से किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है। बावजूद इसके, पुलिस ने अपने स्तर से आरोपी गतिविधियों की पड़ताल कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोविंदपुर क्षेत्र में मसीही समाज का कोई कार्यक्रम चल रहा था, जिसके सिलसिले में जीएफ वन फ्लैट में खाना‑पीना की व्यवस्था की गई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतनी संख्या में लोग क्यों एकत्र हुए थे और आयोजन का उद्देश्य क्या था।
पुलिस ने कहा, “अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा धर्मांतरण का प्रमाण नहीं दिया गया है। अगर आगे जांच में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो उसके आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर सतर्कता बरती जा रही है।