पलामू : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर थाना की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर ‘ओनली सेल फाॅर हरियाणा’ मार्किंग वाली विदेशी शराब से भरी टोयोटा एटियोस कार को जब्त किया। यह कार्रवाई सुबह 5:30 बजे की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है।
मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान हिमांशु कुमार और विकास राय के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार के निवासी हैं और हरियाणा से शराब खरीदकर मध्यप्रदेश के रास्ते झारखंड होते हुए बिहार ले जा रहे थे। बरामद शराब में रेड लेबल, ब्लेंडर प्राइड, मैजिक मोमेंट और रॉयल स्टेग जैसी महंगी ब्रांड की बोतलें शामिल हैं। प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते तस्कर अवैध रूप से शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस की सक्रियता से यह तस्करी नाकाम हो गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन संलिप्त हैं। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह गिरोह किन-किन मार्गों से तस्करी को अंजाम दे रहा था।
Read Also- FISHERMEN RELEASED : श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 7 मछुआरे, तमिलनाडु पहुंचे