रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। पटना स्थित उनके आवास पर उत्सव का माहौल है और समर्थक पारंपरिक अंदाज में ढोल-नगाड़ों के साथ बधाइयां दे रहे हैं।
लालू जी गरीबों और वंचितों के सच्चे हितैषी – हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लालू यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए लिखा – “गरीबों, शोषितों और वंचितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, राजद सुप्रीमो आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं।”
हेमंत सोरेन का यह ट्वीट राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में लालू यादव के योगदान को सम्मान देने के साथ-साथ शोषितों की आवाज के तौर पर उनकी छवि को भी सामने लाता है।
इरफान अंसारी और कल्पना सोरेन ने भी दी बधाई
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विधायक कल्पना सोरेन ने भी लालू प्रसाद यादव को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव जैसी नेतृत्व क्षमता और जमीनी जुड़ाव विरले ही देखने को मिलता है।
परिवार संग केक काटकर मनाया जन्मदिन
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव ने आधी रात को अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके समर्थक भी बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ उत्सव में शामिल हुए।
लालू यादव का जन्मदिन उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। उनकी राजनीति, शैली और समाज के निचले तबके के लिए उनकी लड़ाई आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है।