Home » बिहार में डेंगू का बढ़ता कहर: 24 घंटे में 146 नए मामले, अभी तक 12 मौतें

बिहार में डेंगू का बढ़ता कहर: 24 घंटे में 146 नए मामले, अभी तक 12 मौतें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार में डेंगू ने एक बार फिर अपना पैर पसार लिया है। जिसकी वजह से डेंगू के मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। रोज नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। इससे लोगों में काफी भय का माहौल है। राज्य सरकार की ओर से इसकी रोकथाम के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 146 डेंगू के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 64 मामले राजधानी पटना से आए हैं।

आंकड़ों का ब्योरा

इस वर्ष अब तक पूरे बिहार में कुल 4,976 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं, जबकि अभी तक इस बीमारी से 12 मरीजों की जान जा चुकी है। पटना में इस रोग से 5 लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों से भी डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं।

आइए एक बार इन आंकड़ों पर नजर डालते हैं

राज्यमामले
गया8
बेगूसराय13
पूर्णिया7
औरंगाबाद 6
सारण9
वैशाली5
भागलपुर2
मुजफ्फरपुर3
नालंदा3
समस्तीपुर1
नवादा1
मधुबनी 3
भोजपुर1

डॉक्टरों का क्या कहना है:

डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि यदि डेंगू के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उचित उपचार लें। बुखार होने पर खुद से कोई दवा न लें और केवल पैरासीटामोल का उपयोग करें। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के दौरान अन्य दवाओं का गलत इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है।

डेंगू के लक्षण

मसल्स और ज्वॉइंट्स में पेन, सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, चक्कर आना, उल्टी जैसा महसूस होना

डेंगू से बचने के उपाय

  • घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।
  • कूलर में अगर पानी है तो इसमें कैरोसिन तेल डालकर रखें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  • पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
  • इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें।
  • ऊपर बताए गए लक्षण लंबे समय तक बने रहे, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

डेंगू होने पर क्या करें और न करें

  • डेंगू होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड्स लें।
  • हल्का और सादा खाना खाएं।
  • बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाएं न लें

Read Also- राष्ट्रीय डेंगू दिवस कल, जानें कैसे कर सकते बचाव

Related Articles