Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के मानगो इलाके में स्थित त्र्यंबक महादेव मंदिर से 200 रुपये चोरी करने के आरोप में एक किशोर को पकड़ा गया है। मंदिर के प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा ने इस घटना की जानकारी मानगो थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 114 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट तैयार कर ली है।
थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी की उम्र कम होने के कारण उस पर आगे की कार्रवाई को लेकर सावधानी बरती जा रही है। पुलिस यह विचार कर रही है कि किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जाए या उसे परामर्श के बाद परिजनों को सौंप दिया जाए। हालांकि, सूत्रों की मानें तो पुलिस फिलहाल उसे बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर भी अब चोरी जैसी घटनाएं होने लगी हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत अगली कार्रवाई कर रही है।
Read also Jamshedpur News : मोबाइल छिनतई कांड में जमशेदपुर में दो गिरफ्तार, एक किशोर भी धराया