Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में 18000 बच्चों के नहीं खुले बैंक खाते, डीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में 18000 बच्चों के नहीं खुले बैंक खाते, डीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का शनिवार को आयोजन किया गया। इस बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों की शैक्षणिक स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रतिदिन की उपस्थिति ‘ई-विद्या वाहिनी’ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपस्थिति दर्ज करने में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।किताबों और नोटबुक के वितरण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने सभी बीईईओ को निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। बैग वितरण के संबंध में मिली प्रखंडवार पूर्णता की सूचना पर उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि किसी छात्र को बैग नहीं मिला पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा। बैठक में यह चिंता व्यक्त की गई कि जिले में अब तक लगभग 18 हजार बच्चों के बैंक खाते नहीं खुले हैं।

उपायुक्त ने सभी बीईईओ एवं बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय से प्राथमिकता के आधार पर सभी बच्चों के खाते जल्द से जल्द खोलें और लंबित आवेदनों की बैंकवार समीक्षा करें।सरकारी विद्यालयों को ‘गुरुजी’ मोबाइल एप पर विषयवार विभाजित पाठ्यक्रम अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया ताकि छात्रों को योजनाबद्ध पढ़ाई में सुविधा हो। ‘रेल परियोजना’ से संबंधित जानकारी और गतिविधियों को भी ‘ई-विद्या वाहिनी’ पोर्टल पर अद्यतन करने को कहा गया क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर की जा रही है।

बैठक में IFA टैबलेट वितरण की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि योग्य छात्रों को निर्धारित मात्रा में टैबलेट नियमित रूप से दिए जाएं। मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रों को दिया जाने वाला भोजन विभाग द्वारा निर्धारित मेन्यू और पोषण मानकों के अनुरूप हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

विद्यालयों में आधारभूत संरचना से संबंधित लंबित कार्यों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि शेष कार्यों का एस्टिमेट तैयार कर शीघ्र अनुमोदन हेतु भेजा जाए ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।समीक्षा बैठक में ड्रॉपआउट दर, लर्निंग आउटकम्स, कक्षा 1 से 10 तक ट्रांजिशन रेट, टीचिंग-लर्निंग मटेरियल की उपलब्धता, और स्कूल मैनेजमेंट कमिटी की सक्रियता जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, एलडीएम संजीव चौधरी समेत जिले के सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read also – Jamshedpur Crime: परसूडीह में जमीन विवाद में एक व्यक्ति के घर में घुस कर मारपीट कर रही पुलिस, घटना सीसीटीवी में कैद

Related Articles

Leave a Comment