Home » JHARKHAND NEWS: झारखंड को मिलेगा एक और सैनिक स्कूल, मुख्य सचिव ने दिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

JHARKHAND NEWS: झारखंड को मिलेगा एक और सैनिक स्कूल, मुख्य सचिव ने दिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

by Vivek Sharma
बैठक करती चीफ सेक्रेटरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड के युवाओं को सैन्य शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है। राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झारखंड में एक और सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह घोषणा उन्होंने शुक्रवार को सैनिक स्कूल तिलैया से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों और मुद्दों पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।

एक और सैनिक स्कूल की क्यों है जरूरत?

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह को राज्य में दूसरे सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें राज्य में एक और सैनिक स्कूल की सख्त जरूरत बताई गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के कुछ राज्यों में पहले से ही दो सैनिक स्कूल चल रहे हैं। साथ ही, पूरे देश के अलग-अलग सैनिक स्कूलों की तुलना में झारखंड के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में सर्वाधिक 875 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, झारखंड में जल्द से जल्द एक और सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव ने सैनिक स्कूल, तिलैया के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि स्कूल की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

तिलैया सैनिक स्कूल को मिलेंगी नई सुविधाएं

बैठक में सैनिक स्कूल तिलैया के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों को हरी झंडी दी गई। स्कूल में 9.49 करोड़ रुपये की लागत से नई जलापूर्ति योजना बहाल की जाएगी। इसकी तकनीकी स्वीकृति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिल चुकी है। इसके अलावा, सैनिक स्कूल, तिलैया में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) निर्माण के लिए भी प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है। स्कूल परिसर स्थित स्टाफ क्वार्टरों के रख-रखाव के लिए भवन निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया गया है, ताकि कर्मियों को बेहतर आवास सुविधा मिल सके।

कर्मियों के पेंशन प्रस्ताव पर भी विचार

इस बैठक में सैनिक स्कूल, तिलैया के कर्मियों ने अपनी पेंशन, पारिवारिक पेंशन, एनपीएस (NPS) तथा अन्य लाभ राज्य सरकार द्वारा वहन करने का प्रस्ताव रखा। इसमें बताया गया कि इस मद में लगभग सात (7) करोड़ रुपये का व्यय होगा। इसके आलोक में, मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वे इसके लिए दूसरे राज्यों में स्थित सैनिक स्कूलों के मौजूदा मॉडल का परीक्षण करें, और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करें।

छात्रों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच अब कोडरमा में

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया गया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सैनिक स्कूल, तिलैया में अध्ययनरत छात्रों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच अब कोडरमा में ही होगी। अब तक इसके लिए छात्रों को हजारीबाग जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। इस निर्णय से छात्रों का समय बचेगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पास में ही मिलेंगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न इस महत्वपूर्ण बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, स्कूली शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और सैनिक स्कूल, तिलैया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

READ ALSO: HIGHER EDUCATION NEWS: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को VTA ने सौंपा ज्ञापन, उच्च शिक्षा की बदहाली पर जताई चिंता

Related Articles

Leave a Comment