जमशेदपुर : कोरोना अभी गया नहीं है। बुधवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। दरअसल, सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ निवासी महिला को एक जून को प्रसव के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया। उसी दिन उसका प्रसव हुआ। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने महिला की कोरोना जांच कराई। पांच जून को आई रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया। बुधवार को इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। वहीं, नवजात बच्चा शिशु वार्ड में भर्ती है। वह स्वस्थ है। मृतक के पति ने बताया कि यह उनका पहला बच्चा है। वहीं, जिला सर्विलांस विभाग के अनुसार, इससे पूर्व चार मई को एक मरीज की मौत कोरोना से हुई थी।
पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कोरोना से एक हजार 144 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, वर्तमान में दो एक्टिव केस है।
JHARKHAND: एमजीएम में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
96