RANCHI (JHARKHAND): विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के अवसर पर यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिकल सेल से पीड़ित युवक-युवतियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस रोग के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और इसे समाप्त करने के लिए एक समग्र रणनीति के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल से संक्रमितों को बेहतर इलाज और अच्छा जीवन देना हमारा प्रयास है। यह बीमारी सिर्फ मरीज को ही नहीं, पूरे परिवार को प्रभावित करती है। ऐसे में यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसके खिलाफ मिलकर लड़ें।
स्वास्थ्य व्यवस्था को कर रहे मजूबत
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर रही है और एक होलिस्टिक हेल्थ प्रोफाइलिंग की दिशा में काम कर रही है। जिससे बीमारियों की जल्द पहचान और समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेल्थ प्रोफाइल का डेटा समय-समय पर अपडेट किया जाना चाहिए ताकि राज्य की स्वास्थ्य नीतियां अधिक प्रभावशाली बन सकें।
स्क्रीनिंग पर दिया विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिकल सेल की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग जरूरी है। अक्सर लोग इस बीमारी से अनजान होते हैं और अनजाने में इसे अगली पीढ़ी में स्थानांतरित कर देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नवजात शिशुओं की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही इलाज संभव हो सके। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सिकल सेल से पीड़ित व्यक्तियों को जांच, दवाइयां और रक्त की नियमित और आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए भटकना न पड़े यह सरकार की जिम्मेदारी है।
हेल्थ काउंसलर की अहम भूमिका
मुख्यमंत्री ने हेल्थ काउंसलर की भूमिका को अहम बताते हुए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि काउंसलर आनुवांशिक बीमारियों की पहचान और लोगों की मानसिक तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने सिकल सेल पीड़ित युवतियां आतिया कौशर, स्नेहा तिर्की, सान्या परवीन, विमला कुमारी और अब्दुल हकीम अंसारी से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। एक युवती ने बताया कि बीमारी के कारण वह नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा पाती, जिससे उसकी पढ़ाई प्रभावित होती है। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी शैक्षणिक समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी सिकल सेल पीड़ितों से अपील की कि वे हतोत्साहित न हों और पूरे हौसले के साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए पूरी मजबूती से खड़ी है।
इनकी रही मौजूदगी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत यूनिसेफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
READ ALSO : RANCHI WORKSHOP NEWS: पशुधन विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तैयार किया रोडमैप, जानें क्या हैं योजना