Jamshedpur : जिले के किसानों के आम की खेती को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के मकसद से जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार मैंगो फेस्ट सह बागवानी मेला 2025 का आयोजन जमशेदपुर के साकची में धालभूम क्लब में किया गया। इस आयोजन में जिले भर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और उन्होंने अपने फलों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में आमों की गुणवत्ता भी आंकी गई है। ताकि, कोलकाता के कारोबारियों से संपर्क कर आमों का निर्यात किया जा सके। प्रशासन इन आमों के लिए विदेशों में बाजार की तलाश कर रहा है।
जिलाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान और अन्य वरीय अधिकारी इस मेले में शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शित आमों का अवलोकन किया और किसानों से आमों की गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में आम्रपाली, लंगड़ा, हिमसागर, फज़ली, दशहरी जैसे कई किस्मों के आम आकर्षण का केंद्र रहे। इस आयोजन का उद्देश्य था कि जिन किसानों को अपने मेहनत के अनुसार बाजार में उचित मूल्य नहीं मिल पाता था, उन्हें एक बड़ा और सीधा बाजार मुहैया कराया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें बोड़ाम के दीनबंधु महतो, पटमदा के अशोक महतो, मुसाबनी के हेमंत गिरि, चाकुलिया के मनेंद्र नाथ महतो और फलों के एक्सपोर्टर अब्दुल हमिद खान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस पहल के माध्यम से आमों की गुणवत्ता के आधार पर उन्हें अन्य राज्यों और विदेशों के बाजारों तक पहुँचाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें कि जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से बड़े पैमाने पर आम का उत्पादन हो रहा है। प्रशासन की ओर से इन उत्पादों को उचित बाजार और मूल्य दिलाने की ठोस योजना तैयार की गई है।