Home » RANCHI : दो साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिजनेस प्रोवाइड कराने के नाम पर करते थे ठगी

RANCHI : दो साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिजनेस प्रोवाइड कराने के नाम पर करते थे ठगी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची के गोंडा थाना की पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर गिरिडीह के 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ब्रह्मदेव पासवान पिता टेकलाल पासवान और सोनू कुमार बर्नवाल पिता संजय बर्नवाल शामिल हैं। इनके पास से 1 लाख 95 हजार 600 रूपये नकद, अलग-अलग बैंक के 12 पासबुक, विभिन्न बैंकों के 34 एटीएम कार्ड, धनी पे का एक प्रीपेड कार्ड, आसूस कंपनी का एक लैपटॉप, एक 64 जीबी का पेनड्राइव, 8 मोबाइल, 8 सिम कार्ड, 12 आधार कार्ड और 2 पैनकार्ड बरामद किया है। पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। इस बात की जानकारी रांची की साइबर डीएसपी सुश्री यशोधरा ने मंगलवार को गोंडा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

7 महीने से कर रहे हैं ठगी

साइबर डीएसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू की रहनी वाली रीता देवी के गोंडा थाना में दर्ज प्रथिमिकी के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे 7 महीने से धोखाधड़ी व ठगी कर रहें हैं।

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि लोगों को बिजनेस प्रोवाइड कराने के नाम पर ठगी किया करते थे। अपराधियों ने बताया कि वैष्णवी नमक युवती से 7 हजार, भूमि से 5 हजार, अतर से 10 हजार व हीरेन से 12 हजार रूपये की ठगी किए हैं। अपराधियों में पुलिस को बताया कि एक्सिस बैंक गिरिडीह ब्रांच में फर्जी खाता खुलवाने के लिए अपने मकान मालिक को ऑनलाइन 7 हजार रूपये भेजे थे जिसके बाद फर्जी अकाउंट खोला गया था।

Related Articles