Home » Khunti-Police-Success : खूंटी के किस्टो दास मुंडू हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Khunti-Police-Success : खूंटी के किस्टो दास मुंडू हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

by Anand Mishra
Khunti-Police-Success
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में हुए किस्टो दास मुंडू हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। खूंटी थाना क्षेत्र के चालम बरटोली गांव में 4 अप्रैल को हुई इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अब्राहम समद (24 वर्ष), मंगरा मुंडा (22 वर्ष) और रोशन सांगा (20 वर्ष) शामिल है। तीनों को गहन अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

मामूली विवाद बना हत्या की वजह

खूंटी के एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किस्टो दास मुंडू की हत्या किसी रंजिश या बड़ी साजिश का परिणाम नहीं थी, बल्कि यह मामूली विवाद और गाली-गलौज का नतीजा थी। घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत थे और उसी हालत में उन्होंने किस्टो दास मुंडू की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।

साक्ष्य के साथ दबोचे गए आरोपी

एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल, पत्थर और आरोपियों के पहने हुए कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और स्थानीय पूछताछ के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान सुनिश्चित की गई।

इनकी रही भूमिका

इस हत्याकांड के पर्दाफाश में खूंटी थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन कुमार, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, खूंटी थाना के एसआई मणिदीप, अड़की थाना के एसआई रौशन खाखा और सशस्त्र बल के जवानों की विशेष भूमिका रही। टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा।

Related Articles