Home » मदरसे की छात्रा को ले भागे मौलाना, बच्चे को लेकर थाने पहुंची बेगम, झारखंड में हो रही तलाश

मदरसे की छात्रा को ले भागे मौलाना, बच्चे को लेकर थाने पहुंची बेगम, झारखंड में हो रही तलाश

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हैरान करने वाली इस घटना की इनदिनों खूब चर्चा हो रही है। प्रतापगढ़ की एक मस्जिद में मौलाना रहे इन साहब को मदरसे की एक 16 साल की छात्रा से प्यार हो गया। आरोप है कि इन मौलाना साहब ने उस छात्रा को झांसे में लेकर निकाह भी कर लिया। निकाह करने के बाद उसे साथ लेकर फरार भी हो गए। हालांकि, मौलाना खुद शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। मौलाना की पत्नी ने थाने में पति को वापस लाने की गुहार लगाई है।

पत्नी को दिलाया किराए पर कमरा, फिर हो गया फरार

आरोपी ‘मौलाना साहब’ आसपुर देवसरा थाना प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत वाजिदपुर की एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाया करते थे। उनकी पत्नी का आरोप है कि उसके पति ‘मौलाना साहब’ ने बहाने से अम्बेडकर के एक घर में उसे किराए का दिलवाया। वहीं उसे वहीं छोड़कर निकल लिए। किराए पर कमरा दिलवाते समय उन्होंने पत्नी से कहा था कि वह अपने खेत को बेचकर एक बोलेरो खरीदेंगे जिसे लखनऊ में चलवाएंगे। पत्नी का कहना है कि जाने के बाद पति आज तक वापस ही नहीं लौटा।

नाबालिग से निकाह की जानकारी मिलते ही पत्नी पहुंची थाने

‘मौलाना साहब’ तो नहीं लौटे लेकिन बाद मेँ पत्नी को इस बात की जानकारी मिल गई कि 16 साल की नाबालिग लड़की को लेकर पति ‘मौलाना साहब’ फरार हो गए हैं। ‘मौलाना साहब’ की पत्नी का नाम नुरूल निशा है। पति की करतूत की जानकारी मिलने के बाद वह अपने बच्चे के साथ आसपुर देवसरा थाना शिकायत लेकर पहुंच गई। पुलिस अफसरों से पति को वापस लाने के लिए फरियाद लगाती रही।

पत्नी के पार किराया देने के भी नहीं हैं पैसे

नुरूल निशा ने बताया कि वह जहां पर रह रही है, उस घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। पति से उसे चार बच्चे हुए थे, लेकिन दो की असमय मौत हो चुकी है। अब दो बच्चों के पालन-पोषण करना और घर चलाने की जिम्मेदारी उठाना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है। वहीं, आरोपी मौलाना के निकाह करने एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोपी जुनैद आलम झारखंड के गढ़वा का रहनेवाला बताया जा रहा है।

नाबालिग की मां ने बेटी के गायब होने का दर्ज कराया मामला

‘मौलाना साहब’ के नाबालिग के साथ निकाह करने का ऑउयो वायरल होने के बाद 17 सितंबर को आसपुर देवसरा इलाके की रहने नाबालिग लड़की की मां ने अपनी बेटी के गायब होने का केस स्थानीय थाने में दर्ज कराया है। लड़की की मां का आरोप है कि जिस मदरसे में ‘मौलाना साहब’ पढ़ाते थे वहीं उसकी बेटी पढ़ाई करती थी। नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर मौलाना ने चुपके से निकाह कर लिया और उसे लेकर फरार हो गया।

READ ALSO : राज्यभर के डाक्टरों की हड़ताल खत्म: पांच घंटे बाद काम पर लौटे

झारखंड का रहनेवाला है मौलाना, जांच में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने इस मामले में बताया कि मौलाना की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मदरसे का पूर्व मौलाना बताया जा रहा आरोपी जुनैद आलम झारखंड के गढ़वा का रहनेवाला बताया जा रहा है। आरोपी की तलाश करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, पुलिस जल्द ही आरोपी और छात्रा की तलाश कर लेगी।

Related Articles