Deoghar (Jharkhand) : झारखंड के देवघर जिले से ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक महिला को पालतू कुत्ता दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया। कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली मंजू देवी इस ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं।
Deoghar Cyber Crime News : डिलीवरी के नाम पर ठगों ने बनाया शिकार
पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक पालतू कुत्ते को बुक किया था, जिसकी डिलीवरी 23 जुलाई को होनी तय थी। उसी दिन, एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को डिलीवरी एजेंट बताते हुए कहा कि कुत्ते की डिलीवरी से पहले उन्हें सिक्योरिटी मनी और अन्य चार्जेस का भुगतान करना होगा।
क्यूआर कोड भेजकर किया भुगतान के लिए मजबूर
धोखेबाज ने मंजू देवी को एक QR कोड भेजा और उसे स्कैन करके भुगतान करने के लिए कहा। साथ ही, तुरंत भुगतान करने पर स्पेशल ऑफर का लालच भी दिया। महिला उसकी बातों में आ गई और उसने अलग-अलग चार बार में QR कोड को स्कैन करके कुल 40,000 रुपये ठगों के खाते में भेज दिए।
Deoghar Cyber Crime News : डिलीवरी नहीं हुई, ठगी का हुआ एहसास
पैसे भेजने के बाद भी जब शाम तक कुत्ता उनके घर नहीं पहुंचा और उसी नंबर से दोबारा पैसे की मांग की गई, तब मंजू देवी को एहसास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्होंने बिना देर किए अपने पति के साथ देवघर साइबर थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थाने में दर्ज हुआ मामला, जांच जारी
देवघर साइबर थाने में महिला की शिकायत पर ऑनलाइन फ्रॉड और QR कोड के माध्यम से धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की टीम आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे ऑनलाइन किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसे का भुगतान न करें और किसी भी तरह के लालच में न आएं।