जमशेदपुर : सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की एकदिवसीय मासिक समीक्षात्मक बैठक बुधवार को सिविल सर्जन सभागार, खासमहल में हुई। इसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीगुमा-मानगो को झारखंड राज्य का पहला अर्बन– पीएचसी एनक्यूएएस सर्टिफिकेट तथा मानुषमुड़िया, बहरागोड़ा को झारखंड राज्य का दूसरा एनक्यूएएस सर्टिफाइड पीएचसी बनने पर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।
सिविल सर्जन ने क्रमवार सभी अटल क्लिनिक तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी) में टीकाकरण चालू करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिएl उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे यक्षमा, मलेरिया, कुष्ठ इत्यादि के बारे में जानकारी लीl
जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पंडा ने विस्तारपूर्वक एईएफआई उपचार के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने की बात कही।
बैठक में डॉ. सौमाल्या घोष, जिला कुष्ठ परामर्शी-डॉ. राजीव, मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश कुमार विशाल कुमार, अमित कुमार के अलावा सभी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम, यूबीटीटी, पीएसआई – इंडिया,सहिया-साथी, बिमल दास भी उपस्थित थे।
Read Also: झारखंड सरकार का यूनिसेफ को पूर्ण सहयोग का वादा, बच्चों के समग्र विकास पर जोर