धनबाद : शहर में व्यवसायियों से रंगदारी व हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार प्रिंस खान के कथित शूटर नसीम अंसारी, विकास सिंह, सद्दाम तथा राजू अंसारी को धनबाद पुलिस ने मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, पर अभी मामला खत्म नहीं हुआ है। फिर से पुलिस सभी आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का मन बना रही है।
आधा दर्जन दारोगा प्रिंस के नेटवर्क को खंगाल रहे है
दरअसल पुलिस प्रिंस खान के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना चाह रही है। पुलिस को शक है कि प्रिंस खान के साथ कुछ सफेदपोश लोग भी जुड़े हुए हैं, उन सफेदपोशों के चेहरे से नकाब हटाने की कोशिश में पुलिस जुटी है। इसके लिए अनुसंधान का दायरा भी बढ़ा दिया है। तकरीबन आधा दर्जन दारोगा प्रिंस खान के पूरे नेटवर्क को खंगाल रहे है।
विकास सिंह की गिरफ्तारी के बाद से सभी फरार
प्रिंस खान और उसके गुर्गों के लिए हथियार सप्लाई करने वाले पूरे गैंग पर पुलिस की नजर है। पुलिस विकास सिंह के भतीजा आदित्य सिंह, राघव उर्फ रामलल्ला उर्फ राघवेंद्र तथा रौशन सिंह को भी ढूंढ़ रही है। विकास सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही सभी फरार है। पुलिस को शक है कि आदित्य सिंह, समेत तीनों आरोपित के पकड़े जाने पर कुछ बड़ा हथियार भी मिल सकता है। फिलहाल उपरोक्त सभी आरोपितों के खिलाफ धनबाद थाना में विस्फोटक अधिनियम व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
READ ALSO : झारखंड में यूपी जैसा मामला: ज्योति मौर्या की तरह एक और ‘सनम’ बेवफा निकली