Home » Ramgarh police station incharge suspended : रामगढ़ थाने से फरार आफताब अंसारी का शव बरामद, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, ओडी पदाधिकारी सस्पेंड; हिंदू टाइगर फोर्स नेता गिरफ्तार

Ramgarh police station incharge suspended : रामगढ़ थाने से फरार आफताब अंसारी का शव बरामद, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, ओडी पदाधिकारी सस्पेंड; हिंदू टाइगर फोर्स नेता गिरफ्तार

Ramgarh police station premises Aftab Ansari absconding case : आफताब अंसारी की फरारी और मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, प्रहरी संतरी में तैनात गृह रक्षक अजय करमाली और नीमा चंद्र महतो को रामगढ़ थाना से सेवा मुक्त कर दिया गया है...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : रामगढ़ थाना परिसर से रहस्यमय तरीके से फरार हुए आफताब अंसारी का शव शनिवार देर रात रजरप्पा थाना क्षेत्र से बरामद होने के बाद पूरे मामले में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं, जिसके मद्देनजर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी के निर्देश पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया गया है और ओडी पदाधिकारी सलीमुद्दीन खां को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

आफताब अंसारी की फरारी और मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, प्रहरी संतरी में तैनात गृह रक्षक अजय करमाली और नीमा चंद्र महतो को रामगढ़ थाना से सेवा मुक्त कर दिया गया है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रविवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

दामोदर नदी में डूबने की आशंका : एसडीपीओ

इस पूरे मामले की जांच कर रहे पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने आफताब के परिजनों को बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के लोदरू बेड़ा गांव के समीप दामोदर नदी के किनारे आफताब की लाश फंसी मिली है। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि 24 जुलाई की दोपहर जब वह थाने से फरार हुआ होगा, तो शायद दामोदर नदी पार करने की कोशिश की होगी। इसी दौरान वह नदी में बह गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि, इसका वास्तविक खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने आंदोलन कर रहे लोगों से रजरप्पा जाकर शव को निकालने में सहयोग करने की अपील की। पुलिस रविवार को मेडिकल टीम और दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

उपद्रवियों ने किया हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

रामगढ़ थाना से देर रात शव निकलने के दौरान मौके पर मौजूद भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई। आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थाना चौक पर लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने भी बल प्रयोग किया और डंडे चटका कर उपद्रवियों को खदेड़ा। इस दौरान रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, सार्जेंट मेजर मंटू यादव सहित कई पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

हिंदू टाइगर फोर्स पर दो FIR दर्ज, राजेश सिन्हा गिरफ्तार

एसपी अजय कुमार ने रविवार को बताया कि इस पूरी घटना को शांत करने की कोशिश की जा रही है। हिंदू टाइगर फोर्स संगठन के नेताओं पर इस मामले में दो प्राथमिकियां (FIR) दर्ज की गई हैं। पहली FIR आफताब अंसारी की पत्नी सालेहा खातून के बयान पर दर्ज हुई है। सालेहा ने बताया है कि उसका पति रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित आर्सी गारमेंट में काम करता था। 23 जुलाई को उसके पति के विरुद्ध रामगढ़ थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। उसी दिन लगभग 3 बजे एक आई-10 कार से कुछ लोग दुकान में पहुंचे और उसके पति के साथ मारपीट की। उसे घसीटते हुए दुकान से बाहर निकाला गया और कई लोगों ने आफताब को बेरहमी से पीटा। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और उसके पति को थाने ले गई। सालेहा खातून ने दावा किया कि 24 जुलाई को सुबह 11 बजे तक उसका पति रामगढ़ थाने परिसर में ही मौजूद था, जिसका गवाह भुरकुंडा निवासी अरुण गोयल है।

दूसरी एफआईआर नेहा सिंह ने दर्ज कराई

दूसरी FIR आर्सी गारमेंट की पार्टनर नेहा सिंह ने दर्ज कराई है। भदानी नगर ओपी की लपंगा कॉलोनी की रहने वाली नेहा सिंह ने बताया है कि हिंदू टाइगर फोर्स के लोगों ने आफताब अंसारी को दुकान से निकालकर बुरी तरह पीटा। उस पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर जान से मारने की नियत से पेट, सीना तथा गर्दन पर मुक्कों और लातों से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आफताब अंसारी जमीन पर गिर गया, तब भी वे लोग उसे बुरी तरह मारते-पीटते घसीटकर बाहर सड़क पर ले गए। नेहा सिंह ने कहा कि जब उन्होंने बचाने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने उनके साथ भी बदतमीजी और छेड़छाड़ की। इसी तरह, आफताब को दोबारा भीड़ से छुड़ाया गया। इस दौरान हिंदू टाइगर फोर्स के लोग एक धर्म विशेष के लोगों को गाली भी दे रहे थे।

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था मामला

नेहा सिंह ने अपनी प्राथमिकी में यह भी कहा है कि मारपीट की इस घटना के संबंध में शहर के न्यू शांति सिनेमा हॉल के पीछे बसंत विहार कॉलोनी निवासी दीपक सिसोदिया द्वारा सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया था। राजेश सिन्हा की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में दीपक सिसोदिया के माध्यम से उक्त घटना के संबंध में फेसबुक पर लिखी बातों को स्क्रीनशॉट करके दुकान मालिक शमीम अंसारी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। आफताब के साथ मारपीट करने वालों में से दो लोगों की पहचान भी हुई है, जिनमें शहर के दुसाध मोहल्ला निवासी मनीष कुमार पासवान और हेसला गांव निवासी गंगा बेदिया शामिल हैं। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।

Also Read : Palamu News : पिपराटांड़ थाना प्रभारी निलंबित, अफीम तस्करी मामले में संदिग्ध भूमिका पर कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment