रांची: पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में रांची नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है। निगम के स्वामित्व वाले वर्षों से खराब पड़े टाटा मेगा वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में बदला जा रहा है, जिससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि कूड़ा संग्रहण व्यवस्था भी सुचारू होगी। गुरुवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने हरमू एमटीएस स्थित वर्कशॉप का दौरा कर परिवर्तित किए गए ईवी वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं वाहन चला कर उसका परीक्षण भी किया और इस पर संतोष जताया।
57 वाहनों को ईवी में बदलने की तैयारी
एजेंसी एमएस साइरियस क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले चरण में कुल 57 पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में परिवर्तित किया जा रहा है। अब तक 24 वाहनों का सफलतापूर्वक ईवी में रूपांतरण किया जा चुका है और शेष 33 वाहनों को जल्द परिवर्तित कर फील्ड में तैनात किया जाएगा। अपर प्रशासक कुमार ने निर्देश दिया कि सभी वाहनों का शीघ्र ईवी में परिवर्तन कर उन्हें वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में लगाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इन ईवी वाहनों के संचालन हेतु सभी एमटीएस में चार्जिंग प्वाइंट की भी व्यवस्था की जा रही है।
प्रदूषण मुक्त होगा शहर
रांची नगर निगम का यह कदम न केवल ईंधन की लागत कम करेगा बल्कि प्रदूषण मुक्त और शहरी प्रबंधन में भी सहायक सिद्ध होगा। निगम ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि वे कचरे के सही प्रबंधन में सहयोग दें। हरे डिब्बे में गीला और नीले डिब्बे में सूखा कचरा डालें। ईवी वाहनों के जरिए निगम स्वच्छ, स्मार्ट और हरित रांची के अपने संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार अग्रसर है।