Ranchi: रांची में एक बार फिर साहिबगंज के तीन पहाड़ इलाके का कुख्यात ‘दादी गैंग’ सक्रिय हो गया है। यह गैंग रांची के व्यस्त बाजार, मेलों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में बच्चों से मोबाइल और पर्स चोरी कराता है। गैंग का संचालन साहिबगंज जिले के बावपुर थाना क्षेत्र की निवासी सूरजमती उर्फ ‘दादी’ करती है, जो बच्चों को साथ लेकर रांची पहुंची है।
धुर्वा पुलिस ने किया खुलासा
धुर्वा थाना पुलिस ने शहीद मैदान में लगे मेले से दो नाबालिग बच्चों को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। दोनों बच्चों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद यह खुलासा हुआ कि वे साहिबगंज से दादी के साथ रांची आए थे। दादी बच्चों को बाजार, मेलों और अन्य स्थानों में ले जाकर मोबाइल और पर्स चोरी कराती है।
‘दादी’ करती है गिरोह का संचालन
गिरोह में तीन से चार बच्चे रहते हैं जो आपसी तालमेल से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। एक बच्चा मोबाइल चुराने के बाद दूसरे को देता है, फिर दूसरा तीसरे को और तीसरा उस मोबाइल या पर्स को दादी तक पहुंचाता है। पुलिस के अनुसार, ‘दादी’ सभी चोरी का माल इकट्ठा करती है और बच्चों को प्रति मोबाइल या पर्स चोरी करने के एवज में 100 से 500 रुपये देती है। साथ ही बच्चों के खाने-पीने और रहने का खर्च भी वह उठाती है।
तीन पहाड़ में होगी गिरफ्तारी
धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों नाबालिगों को रिमांड होम भेजने से पहले उनसे गहन पूछताछ की गई है, जिसमें उन्होंने गैंग और दादी उर्फ सूरजमती के ठिकानों का खुलासा किया है। अब रांची पुलिस साहिबगंज के तीन पहाड़ में दादी की तलाश में दबिश देगी। थानेदार ने यह भी बताया कि दादी के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Ranchi News: रांची में सक्रिय हुआ साहिबगंज का ‘दादी गैंग’, बच्चों से कराती है मोबाइल और पर्स चोरी
Ranchi News: रांची पुलिस साहिबगंज के तीन पहाड़ में दादी की तलाश में दबिश देगी।
60